IND vs NZ Test: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट पर बारिश का साया, टॉस कर मैच शुरू होने में हो रही देरी

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सफल टेस्ट और टी20 सीरीज के बाद अब न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए तैयार है.

इस दौरान IND vs NZ के बीच बेंगलुरु में होने वाले मैच में बारिश कारण देरी हो रही है. फिलहाल, मैदान को कवर्स से ढका गया है.

अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है. बेंगलुरु में बीते दिन काफी बारिश हुई है और सड़कों पर पानी जमा हो गया है. आज भी मैदान को सुखाने में मैदानकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ सकती है.

दरअसल, बेंगलुरु में आज भारी बारिश की संभावना है। वहां अभी भी बारिश जारी है। आईएमडी ने वहां ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

इसके जवाब में कर्नाटक सरकार ने बुधवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है, जबकि कई टेक कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है. बेंगलुरु में बीते दिनों में इतनी बारिश हुई कि वहां के सड़कों पर काफी पानी जमा है.

बाढ़ जैसे हालात हैं। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले दिन का खेल पर भी इसका असर पड़ सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह में 90 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है.

हालांकि, सुबह बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है, लेकिन दिन के आगे बढ़ते ही भारी बारिश हो सकती है.

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार दोपहर को बेंगलुरु के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. आसमान पूरे दिन बादलों से घिरा रहेगा. बारिश की संभावना 41 प्रतिशत है.