यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 अक्टूबर से बदलेगा 182 ट्रेनों का समय, यहां देखिए टाइमटेबल

1 अक्टूबर से उत्तर  रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों के टाइम में बदलाव हो जाएगा. 

अखिल भारतीय रेलवे का समय सारणी जारी करने की पूरी तैयारी कर ली गई है.  

रेलवे 30 सितंबर को ट्रेनों के संचालन की नई समयसारिणी जारी करेगा. 

182 ट्रेनों के आवागमन के समय में 5 मिनट से 1 घंटे तक का बदलाव किया जा सकता.    

वाया बरेली होकर जाने वाली अप-डाउन लाइन की 182 ट्रेनों समय में ये बदलाव होगा. 

बरेली से उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की दिल्ली-लखनऊ मेन लाइन, बरेली-चंदौसी ब्रांच लाइन, टनकपुर-कासगंज, कासगंज-हल्द्वानी लाइन अप-डाउन से 182 ट्रेनों का संचालन होता है.  

इसमें 62 ट्रेनें प्रतिदिन, अन्य ट्रेनें साप्ताहिक 1, 2, 3 और 4 दिन बरेली से गुजरती हैं. 

नई समय सारणी के मुताबिक लखनऊ-आनंद विहार के बीच एक नई ट्रेन चलाने के लिए समय रिजर्व किया गया है. 

रिपोर्टस की मानें तो प्रस्तावित समयसारिणी में कुछ ट्रेनों की गति में वृद्धि व नए स्टॉपेज भी तय किए गए हैं.

रेलवे ने ई-टाइमटेबल की भी व्यवस्था की है. इसके अलावा 2 नई ट्रेनों का संचालन भी प्रस्तावित है. 

कम महत्वपूर्ण स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के ठहराव का समय 1-2 मिनट कम किया गया है.