अमृतभारत ट्रेन अंदर से कैसी दिखती है? देखें तस्वीरें

अमृतभारत ट्रेन में एसी क्‍लास नहीं होगा. यानी पूरी ट्रेन आम आदमी के लिए होगी. 

ये स्‍लीपर ट्रेन वंदेभारत, शताब्‍दी और राजधानी को मात दे सकती है. जानिए खासियत

अब कम किराए में आम आदमी प्रीमियम और लग्जरी ट्रेनों जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकता है.

अब जनरल क्लास के लोगों को भी गड्ढेदार सीट मिलेंगी.जिससे लोग सुविधाजनक सफर कर सकें.

पहली बार जनरल क्लास में मोबाइल चार्जिंग के साथ मोबाइल रखने के लिए स्टैंड भी लगाए गए हैं.

जनरल क्लास में पहली बार सुरक्षा को ध्यान रखते हुए कैमरे लगाए गए हैं, कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान की जाएगी. 

दो कोचों को जोड़ने के लिए सेमी फिक्‍स कपलिंग का इस्‍तेमाल किया गया है, जिससे दो कोचों के बीच का ज्‍वाइंट नहीं हिलेगा.

जनरल क्लास में टॉयलेट के बाहर भी वॉश बेसिन लगाया गया है, जिससे लोग इसमें टॉयलट के अंदर जाने के बजाए बाहर हाथ धो सकें. 

ट्रेन के दरवाजे के विंडो के डिजाइन में बदलाव किया गया है. इसमें ग्रिल नहीं लगी है. शीशे की ऊंचाई भी बढ़ाई गयी है और इसे आसानी से खोला जा सकता है.

कोच की आंतरिक साज सज्‍जा से सफर के दौरान आपको ऐसा अहसास होगा कि एसी क्‍लास से सफर कर रहे हैं. 

अमृत भारत ट्रेन एरोडाइनमिक डिजाइन के साथ WAP5 लोकोमोटिव से लैस है जो कि 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से चलेगी.