इसे कहते हैं प्यार! पार्टनर को पटाने के लिए भूकंप ले आता है ये जीव
आज के दौर में अपने पार्टनर को इंप्रेस करना बड़ा ही मुश्किल काम है. लोग प्यार पाने के लिए खूब खर्चे करते हैं, गिफ्ट्स देते हैं.
यहां तक की वो अपने पार्टनर से चांद-तारे तोड़ लाने की भी बातें कहते हैं, जो कि बहुत मुश्किल है.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताएंगे, जो सिर्फ इंसानों की तरह खोखले वादे नहीं करता बल्कि करके दिखाता है.
दरअसल, दक्षिण यूरोप में एक नर केकड़ा पाया जाता है, जो अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए भूकंप की तरंगे पैदा कर देता है.
दरअसल, नर केकड़ा अपना मादा पार्टनर के लिए जमीन के अंदर से संकेत भेजता है, जो बिल्कुल भूकंप की तरंगों की तरह होता है.
वैज्ञानिक भी ये जानकर हैरान रह गए थे. ये अफ्रीका टेंजेरी केकड़े होते हैं, जिन्हें यूरोपीय फिडलर केकड़े भी कहा जाता है. ये अपने बड़े-बड़े पंजों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.
अपने इन्हीं पंजों का इस्तेमाल करके ये केकड़े अपने पार्टनर को इंप्रेस करते हैं.
वैज्ञानिकों के अनुसार, ये केकड़े अपने पार्टनर को अट्रैक्ट करने के लिए अपने पंजे को धरती पर काफी जोर से पटकते हैं.
जिसके कारण धरती में कंपन पैदा हो जाती है और भूकंप जैसी तरंगे पैदा होती हैं.
इस कपंन से ही मादा नर की ताकत का अंदाजा लगाती है और अपने लिए सही पार्टनर का चुनाव करती है.