एक ऐसा मंदिर जहां घर से भागे प्रेमियों को मिलती है पनाह, दिलचस्प है इसके पीछे की वजह

हमारे देश में आज भी प्रेम विवाह को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया गया है. खासकर इंटर कास्ट मैरिज.

ज्यादातर लोग अपनी इज्जत का ख्याल करते हुए लव मैरिज के खिलाफ रहते हैं.

ऐसे में प्रेमी जोड़े कई बार घर से भागकर शादी कर लेते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का डर सताता है कि कहीं उन्हें उनके परिवार वाले ढूंढकर फिर से अलग न कर दें.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मदिंर के बारे में बताएंगे, जो घर से भागे हुए प्रेमियों के लिए स्वर्ग है.

हम बात कर रहे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित शंगचुल महादेव मंदिर की.

शंगचुल महादेव मंदिर में देशभर से प्रेमी भागकर आते हैं और उन्हें यहां पनाह दी जाती है.

इस मंदिर में प्रेमियों की अच्छे से देखभाल की जाती है और उन्हें फ्री में खाना-पिना भी दिया जाता है.

यहां के लोगों का मानना है कि अगर प्रेमियों को शरण न दि जाए या उन्हें किसी तरह का नुकसान पहुंचाया जाए, तो भगवान नाराज हो जाते हैं.

ऐसी मान्यता है कि पांडव जब इस गांव में शरण लेने आए थे, तो गांव के लोगों ने उन्हें इसी मंदिर में छिपा दिया था.

उस दौरान शंगचुला महादेव ने कौरवों को गांव में आने से रोक दिया था और उन्होंने कहा कि जो भी उनकी शरण में आएगा. वो स्वयं उनकी रक्षा करेंगे.

इसी कारण लोग यहां आने वाले लोगों को शरण देते हैं और उनकी रक्षा करते हैं. बता दें कि इस गांव में पुलिस का प्रवेश बंद है.