दुनिया के ऐसे देश जहां नागरिकता पाना है बहुत आसान, जानिए
नागरिकता शब्द आते ही सबसे पहले ये दिमाग में आता है कि सामने वाला व्यक्ति कि देश या शहर का नागरिक है.
क्योंकि व्यक्ति के जन्म लेते ही उसकी पहचान निर्धारित हो जाती है कि वो कौन है, कहां का रहने वाला है.
किसी अन्य देश की नागरिकता पाने के लिए आपको कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होती है और फीस भरनी होती है.
आज हम आपको कुछ ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां आप बड़ी ही आसानी से वहां के नागरिक बन सकते हैं.
डोमिनिका देश में आप बड़ी आसानी से नागरिकता पा सकते हैं. यहां नागरिकता पाने के लिए 76,46,000 रुपये की फीस भरनी होगी.
डोमिनिका की नागरिकता मिलने के बाद आपको 140 देशों में विजाफ्री एंट्री मिल सकती है.
सेंट लूसिया की नागरिकता पाने के लिए आपको 76 लाख रुपये खर्च करने होंगे. यहां की नागरिकता मिलने पर आप 140 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं.
वहीं, ग्रेंडा में नागरिकता पाने के लिए आपको 114,69,000 रुपये की फीस भरनी होगी. यहां की नागरिकता मिलने पर आपको 130 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है.