OMG! इस देश में केवल 40 मिनट की होती है रात
इस भीषण गर्मी में हर कोई बजगंबली से यही विनती कर रहा कि प्रभु! आप प्रकट होकर सूर्य देव को फल समझकर निगल जाएं.
तपती धूप में गर्मी से जूझने के बाद सीधे रात में थोड़ी राहत की सांस मिलती है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर रात ही न हो तो, मानव जीवन का क्या होगा?
आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां महज 40 मिनट की रात होती है. आइए जानते हैं...
दरअसल, हम बात कर रहे हैं यूरोपीय महाद्वीप का देश नॉर्वे की.
इस देश में सूरज रात के 12.43 बजे डूबता है और 40 मिनट बाद यानी 1.30 बजे फिर सूर्योदय हो जाता है.
इस देश में महज 40 मिनट की रात होती है. बता दें कि ऐसा सिलसिला सालभर नहीं चलता है.
ये क्रम केवल ढाई महीने यानी मई से जुलाई के बीच ही सूरज केवल 40 मिनट के लिए डूबता है.
यही कारण है कि नॉर्वे को ‘कंट्री ऑफ मिडनाइट सन’ भी कहा जाता है. ये देश आर्किटिक सर्किल में आता है.
दुनिया के वो देश जहां शराब पीना है अपराध, जानिए वजह
Learn more