इन जगहों पर नहीं करना पड़ता मानसून का इंतजार, जानिए क्यों
देश में कई इलाकों में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. गर्मी के प्रकोप से अब तक कई लोगों ने अपनी जान गवां दी है.
ऐसे में हर किसी को मानसून का बेसब्री से इंताजर है, लेकिन आज हम आपको दुनिया को उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पूरे साल बारिश होती है...
मेघालय के मौसिनराम में पूरे साल बारिश होती है. सालभर में यहां 467 इंच तक पानी बरस जाता है.
मेघालय के चेरापूंजी में पूरे महीने तक बारिश का मौसम बना रहता है. यहां सालभर में 464 इंच पानी बरस जाता है.
कोलंबिया के टुटुनेडो में बहुत ज्यादा बारिश होती है. यहां सालभर में 463 इंच पानी बरस जाता है.
इक्वेटोरियल गिनी का शहर अफ्रीका महाद्वीप पर भी काफी बारिश होती है. यहां सालभर में 418 इंच बारिश हो जाती है.
कैमरून में मौजूद देबुंडशा में पूरे साल बारिश होती है. सालभर में यहां 405 इंच पानी बरस जाता है.
कोलंबिया में मौजूद क्विब्दो में पूरे साल बारिश होती है. यहां सालभर में 354 इंच पानी बरस जाता है.
कोलंबिया का बुनावेंटुरा सबसे ज्यादा बारिश वाले इलाके में सातवें स्थान पर है. यहां सालभर में 280 इंच पानी बरस जाता है.
म्यामांर में मौजूद मैलाम्याइन में भी सबसे ज्यादा पानी बरसता है. यहां सालभर में 190 इंच बारिश हो जाती है.
लाइबेरिया में मौजूद मोनरोविया में भी काफी बारिश होती है. यहां सालभर में 179 इंच पानी बरस जाता है.
हवाई में मौजूद हिलो एक ऐतिहासिक द्वीप है. यहां भी बारिश काफी ज्यादा होती है. सालभर में यहां 127 इंच पानी बरस जाता है.