दुनिया के वो देश, जहां नागरिकों से वसूला जाता है बेहद कम टैक्स, यहां जानिए

23 जुलाई, 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया.

इस दौरान निर्मला सीतारमण ने आम नागरिकों पर लगने वाले टैक्स को लेकर भी बात की गई, जिससे आम जनता पर काफी असर पड़ने वाला है.

लेकिन आज हम आपको दुनिया के ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां नागरिकों से बहुत कम टैक्स या फिर  टैक्स वसूला ही नहीं जाता.

लिस्ट में सबसे पहले संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई है. यहां जनता से व्यक्तिगत टैक्स नहीं वसूला जाता है.  इस देश की सरकार टैक्स लेने के लिए अप्रत्यक्ष करों का सहारा लेती है.

दूसरे नंबर पर बहरीन का नाम है. यहां भी नागरिकों से व्यक्तिगत टैक्स नहीं वसूला जाता.

इस देश की सरकार अपना खजाना भरने के लिए अप्रत्यक्ष करों, तेल और टूरिज्म का सहारा लेती है.

तीसरे नंबर पर कुवैत का नाम शामिल है. इस देश की जनता से व्यक्तिगत टैक्स नहीं वसूला जाता. यहां की सरकार तेल से सबसे ज्यादा कमाई करती है.

सऊदी अरब और द बहमास में भी जनता से व्यक्तिगत टैक्स नहीं वसूला जाता है. यहां की सरकार सिर्फ टूरिज्म से पैसा कमाती है.