दोनों आंखें खोने के बाद भी देख सकेंगे लोग,  Elon Musk को दी Anand Mahindra ने क्या सलाह?

मस्क

एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने ऐसी डिवाइस बनाया है, जिससे अंधे लोग भी देख सकते हैं. अगर ये डिवाइस सही से काम करता है, तो पूरी मानव जाति के लिए ये बेहतरिन गिफ्ट होगा.

एलन मस्क ने 18 सितंबर को बताया कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने इस डिवाइस को मंजूरी दे दी है.

मस्क ने बताया, "न्यूरालिंक का ब्लाइंडसाइट डिवाइस अंधे लोगों को देखने में मदद करता है, भले ही उन्होंने दोनों आंखें खो दी हों. अगर उनका दिमाग ठीक है तो जो लोग जन्म से अंधे हैं, वे भी इस डिवाइस से देख सकते हैं."

इस खबर से बहुत खुश होकर इंडिया के बड़े बिजनेसमैनों में से एक आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट को शेयर किया और एलोन मस्क को शुभकामनाएं दी. हालांकि, साथ में उन्होंने एक सलाह भी दी. 

आनंद महिंद्रा ने कहा, "अगर ये डिवाइस काम करता है, तो ये टेस्ला या स्पेस एक्स से अधिक महत्वपूर्ण होगा. साथ ही मानव जाति के लिए बड़ा उपहार होगा."

दरअसल, एलन मस्क कई कंपनी के मालिक हैं. जैसे- टेस्ला, स्पेसएक्स. मस्क ने इस नई डिवाइस को लेकर बताया, जो अंधे लोगों को देखने में मदद कर सकता है.

एलन मस्क ने यह भी कहा कि अगर यह डिवाइस काम करता है तो आप अंधेरे में भी देख सकेंगे और यहां तक कि इन्फ्रारेड या पराबैंगनी किरणें भी देख सकेंगे. गियोर्डी ला फोर्ज एक फिल्म में दिखाया गया है. 

वह अंधा है लेकिन कई तकनीक से देख सकता है. ब्लाइंडसाइट की घोषणा एक महीने पहले हुई थी जब एलोन मस्क ने कहा था कि न्यूरालिंक 2024 में आठ और मरीजों को ब्रेन चिप लगाएगा.