नामीबिया के जानवरों को बचाएगा वनतारा, Anant Ambani ने दिया ये ऑफर

अफ्रीकी देश नामीबिया इन दिनों भीषण सूखे की चपेट में है. देश इस समय सबसे बड़ी महामारी से गुजर रहा है.

जिसके कारण यहां के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. लोगों की जान बचाने के लिए यहां की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.

दरअसल, लोगों की भूख मिटाने के लिए नामीबियाई सरकार ने आदेश दिया है कि 700 से अधिक जंगली जानवरों को मार कर लोगों के लिए मांस की व्यवस्था की जाए.

वहीं, अब मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जानवरों की रक्षा के लिए आगे आए हैं और उन्होंने नामीबिया सरकार से जानवरों को न मारने का आग्रह किया है.

बता दें कि अनंत अंबानी वनतारा फाउंडेशन के कर्ता-धर्ता हैं. उन्हें जानवरों से बहुत प्यार है.

ऐसे में वनतारा ने नामीबिया के दूतावास को एक पत्र लिखा है, जिसमें जानवरों को संरक्षण देने का इरादा जताया है.

वनतारा की ओर से दिए गए पत्र में लिखा गया है कि वे नामीबिया सरकार द्वारा मारे जाने के लिए चिन्हित जानवरों को उम्र भर या अस्थाई तौर पर घर देने के लिए तैयार हैं, ताकि जानवरों की जानें बचाई जा सकें.

इसके साथ ही वनतारा ने जानवरों की हत्या को रोकने के लिए नामीबिया की सरकार और वहां के दूसरे संगठनों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है.

ऐसे में अनंत अंबानी को ये भरोसा है कि वो  जानवरों को नई जिंदगी दे पाएंगे. हालांकि, नमीबिया दूतावास की ओर से वनतारा के अभी इस पत्र का जवाब नहीं दिया गया है.