Italy Parliament: जानिए कैसे इटली संसद बनी 'बॉक्सिंग रिंग', जमकर चले लात-घूंसे
इतालवी सांसदों का वीडियो सामने आया है. सांसद संसद में हाथापाई करते हुए एक-दूसरे पर मुक्का बरसाते नजर आए.
दरअसल, ये घटना उस वक्त हुई जब देश जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली विश्व के नेताओं के स्वागत की तैयारी कर रहा.
आपको बता दें कि ये विवाद दक्षिणपंथी सरकार द्वारा क्षेत्रों को अधिक स्वायत्तता प्रदान करने की योजना को लेकर हुआ.
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो ये हंगामा बीते 12 जून की शाम को हुआ. जी7 शिखर सम्मेलन से ठीक पहले.
आपको बता दें इटली में कल यानी 13 जून से 15 जून के बीच जी-7 सम्मेलन है. इटली इसकी मेजबानी कर रहा है.
खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे हुए हैं.
दरअसल, ये झगड़ा तब शुरू हुआ जब फाइव स्टार मूवमेंट के डिप्टी लियोनार्डो डोनो, स्वायत्तता समर्थक नॉर्दर्न लीग के क्षेत्रीय मामलों के मंत्री रॉबर्टो काल्डेरोली की तरफ बढ़े.
लियोनार्डो ने उनके गले में इतालवी झंडा बांधने का प्रयास किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.