इस कंपनी का ऑफर सुन छोड़ देंगे जॉब, 'मल दाता' बनने पर मिलेंगे 1.4 करोड़
सभी व्यक्तियों की आंतों में ये सूक्ष्मजीव अलग-अलग क्यों होते हैं. हालांकि, रिसर्चर्स ने समझना शुरू कर रहे हैं.
अमेरिका और कनाडा में एक कंपनी ह्यूमन माइक्रोब्स ने इस बीच एक ऐसा प्रयास अपनाया है जो हमारी समझ से थोड़ा परे है.
कंपनी एक बार मल का सैंपल देने पर 41 हजार और अगर आपकी रोजाना दस्त की आदत है तो हर साल 1 करोड़ 40 लाख दे सकती है. ये कंपनी दुनिया से 'डोनेशन' लेती है, कई तरह के डोनेशन को बढ़ावा देती है.
कंपनी की वेबसाइट पर ऐसा कहा गया है कि अगर इतने पैसे कम लगते हैं, तो आप खुद की कीमत तय कर सकते हैं. उनकी वेबसाइट पर एक वीडियो भी है जिसमें बताया गया है कि कैसे आप 'मल दाता' बन सकते हैं.
वीडियो में इस बात को बताया गया है कि उन्हें मानव मल की जरूरत है. ये किसी की जान बचा सकता है.
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कंपनी ऐसा क्यों कर रही है? वैज्ञानिकों की मानें, तो स्वस्थ लोगों के मल का साफ किया हुआ सैंपल मरीजों के शरीर में डाला जा सकता है.
इससे मानसिक बीमारियों और पेट की समस्याओं का इलाज करने में मदद मिल सकती है. जो लोग सैंपल दान करते हैं, उन्हें कंपनी पहले ही पैसे दे देती है.
दानदाता को ये सैंपल ड्राय आइस के साथ पैक करके भेजना होता है. ह्यूमन माइक्रोब्स कंपनी इस बात की गारंटी भी देती है कि आपके डोनेशन की जानकारी गुप्त रहेगी.