हम इंसानों का क्या होगा? इस देश में जॉब कर रही हैं बिल्लियां, वजह जान हो जाएंगे हैरान

आज के दौर में बढ़ती टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है.

लेकिन लोगों के मन में एक ये भी डर सता रहा कि कहीं रोबोट और टेक्नोलॉजी हमारी नौकरी पर कोई असर न डालें.

हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां रोबोट ने नहीं बल्कि बिल्लियों ने इंसानों की जगह ले ली है.

दरअसल, जापान में एक कंपनी ने बिल्लियों को मैनेजर समेत कई अन्य पदों पर नियुक्त किया है.

दुनियाभर के कई ऑफिस में लोग बिल्लियां रखते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि ये कर्मचारियों का तनाव कम करती हैं.

जिसके कारण जापान की एक क्यूनेट नामक कंपनी ने 10  बिल्लियों को चेयर कैट से लेकर मैनेजर, मुख्य क्लर्क और ऑडिटर तक की पदों पर नियुक्त किया है.

क्यूनेट कंपनी में 32 कर्मचारियों के साथ 10 बिल्लियां काम करती हैं.

बता दें कि क्यूनेट कंपनी की मुख्य बिल्ली फुटाबा का पद इस कंपनी के मालिक से भी बड़ा है.

इतना ही नहीं, इस कंपनी में बिल्लियों के लिए 12 वॉशरूम और अलमारियां भी बनवाई गई हैं.