ड्रैगन को मिला सोने का भंडार! कीमत सुन चकरा जाएगा आपका दिमाग
वैसे तो चीन दुनिया का सबसे बड़ा सोने का उत्पादक देश है. वहीं, अब उसे और भी बड़ा सोने का भंडार मिल गया है.
चीन को हुनान प्रांत में 82.8 बिलियन डॉलर सोने का खजाना मिला है, जिसकी भारतीय रुपये में कीमत 7 लाख करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
चीन के स्टेट एजेंसी के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है कि-
ड्रैगन को हुनान प्रोविंस के मध्य में 82.9 बिलियन डॉलर जो 600 बिलियन चीनी करेंसी युआन के बराबर है उतने वैल्यू के बराबर सोने का भंडार मिला है.
स्टेट एजेंसी ने बताया कि हुनान एकेडमी ऑफ जियोलॉजी ने पिंगजियांग काउंटी में 2,000 मीटर से अधिक की गहराई में 40 से ज्यादा से गोल्ड अयस्क शिराएं को पता लगाया है.
जिसमें 300.2 टन गोल्ड रिसोर्सेज और 138 ग्राम प्रति मीट्रिक टन का उच्चतम ग्रेड पाया गया है.
चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक समूह ने अनुमान लगाया कि 3,000 मीटर से अधिक की गहराई पर 1,000 टन से अधिक सोने का भंडार है.
बता दें कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा सोने का उत्पादन देश है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक साल 2023 में ग्लोबल गोल्ड प्रोडक्शन में चीन का योगदान 10 फीसदी रहा है.