इस महिला को दिया गया 'सबसे बदकिस्मत महिला' का खिताब, जानिए वजह
कई बार आपने लोगों से कहते हुए सुना होगा कि हमारे घर का ये सदस्य हमारे लिए बहुत भाग्यशाली है.
इस सदस्य के घर में आने से हमारी किस्मत बदल गई. लेकिन आज हम आपको लकी नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बदकिस्मत महिला के बारे में बताएंगे.
दरअसल, मीडिया ने अमेरिका की कैलिफोर्निया के लेक एरोहेड की रहने वाली डैना वायलैंड को 'सबसे बदकिस्मत महिला' का खिताब दिया है.
इसके पीछे का मुख्य कारण ये है कि डैना वायलैंड अपने जीवन में कई बार प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर चुकी हैं.
फिलहाल डैना कैलिफोर्निया के जंगल की आग से बचने के लिए घर से दूर हैं. यहां लगभग 2,000 फायरफाइटर्स आग से जूझ रहे हैं.
हालांकि, डैना खुद को बदकिस्मत नहीं मानती हैं, उन्होंने बताया कि 17 साल पहले आखिरी बार मैंने जंगल की आग देखी थी.
डैना अपने जीवन में केवल आग ही नहीं, बल्कि बर्फ़ीले तूफान की भी तबाही झेली चुकी हैं. 2007 में कैटरीना तूफान ने न्यू ऑरलियन्स को तबाह कर दिया था.
इस तूफान में डैना के घर की मंजिल भी गिर गई, जिसके बाक तीन महीने तक वो टेक्सास में रहीं.
यहां भी उन्हें तूफान रीटा का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें फिर घर छोड़ना पड़ गया. 2 साल पहले भी डैना ने 'स्नोमैगडन' बर्फ़ीले तूफान का सामना किया.