PM Modi को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेगी डोमिनिका सरकार, जानिए वजह

साल 2019 में आई कोरोना महामारी ने दुनियाभर के देशों को झकझोर कर रख दिया था.

इस महामारी के दौरान भारत ने कई देशों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था.

वहीं, मोदी सरकार ने डोमिनिका की भी खूब मदद की थी, जिसके चलते दोनों देशों के बीच संबंध काफी मजबूत हो गए.

अब डोमिनिका की सरकार ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार "डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर" देने का फैसला किया है.

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपना बयान जारी करते हुए कहा-  

ये पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को मिले भारतीय समर्थन के प्रति कृतज्ञता और दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी के प्रतीक के रूप में दिया जाएगा.

बता दें कि डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को इस पुरस्कार से सम्मानित करेंगी.

ये शिखर सम्मेलन 19 से 21 नवंबर के बीच जॉर्जटाउन, गुयाना में आयोजित किया जाएगा.