ईरान का ये कैसा नियम! हिजाब का विरोध करने वाली महिलाओं का होगा मानसिक इलाज
दुनियाभर में ईरान के कई कानून की जमकर आलोचना की जाती है. दिन-ब-दिन ये देश महिलाओं का जीना मुश्किल करते जा रहा है.
ईरान में हिजाब कानून के विरोध में महिलाओं सड़कों पर उतर आई हैं.
लेकिन इस देश की सरकार इन महिलाओं के कानून को कुचलने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
आलम ये है कि हिजाब का विरोध करने वाली महिलाओं को ईरान ने मनोरोगी मान लिया है.
इतना ही नहीं, ईरान से ऐसी महिलाओं का मनोचिकित्सीय उपचार करने का फैसला भी लिया, जिसके लिए देशभर में क्लिनिक खोलने की योजना बनाई जा रही है.
इस क्लिनिक का नाम हिजाब रिमूवल ट्रीटमेंट क्लीनिक रखा जाएगा.
दरअसल, ईरान के राष्ट्रीय हिजाब कानून के तहत महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब से सिर को ढंकना होता है.
पिछले कुछ सालों से महिलाएं इस कानून का विरोध कर रही हैं. महिलाओं ने ये भी आरोप लगाया है कि हिजाब न पहनने पर कई बार सुरक्षाबल के जवान उन पर हमला भी कर देते हैं.