Iraqi flight Emergency Landing: इराकी फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंड, चीन जा रही फ्लाइट क्यों हुई डायवर्ट?  

किडनी के इलाज के लिए चाइना जा रही इराकी लड़की की आचानक फ्लाइट में तबीयत खराब हो गई. हालत इतनी बिगड़ी की उसकी मौत हो गई. 

दरअसल, जब लड़की की तबीयत बिगड़ी, तो फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. कोलकाता में डॉक्टर्स ने जांच के बाद लड़की को मृत घोषित कर दिया. 

जानकारी के अनुसार, जान गंवाने वाली लड़की डेकन अहमद अपने माता-पिता के साथ इलाज के लिए गुआंगझोउ जा रही थी.

इराकी एयरवेज और एयरपोर्ट अधिकारियों जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी वह कामयाब नहीं हुए.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि जब पायलट ने एयरपोर्ट ट्रैफिक कंट्रोल को रेडियो पर कॉल किया और इमरजेंसी मेडिकल लैंडिंग की इजाजत मांगी, वह कोलकाता एयरपोर्ट से 30 मिनट की दूरी पर थे.

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया, "रात 10.12 बजे फ्लाइट सुरक्षित लैंड हुई. मौके पर एयरपोर्ट के स्वास्थ्य अधिकारी ने फौरन उसकी जांच की." 

इसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मृत लड़की के परिवार को रात में ठहरने का होटल में इंतजाम कराया. 

वहीं, किशोरी के शव को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. वहां उसका पोस्टमार्टम हुआ. पुलिस ने बताया कि लड़की के शव को शुक्रवार को ताबूत में रखकर वाला दिल्ली बगदाद भेजा जाएगा.

इस हादसे के बाद फ्लाइट के पैसेंजर्स भी परेशान थे. तमाम फॉर्मलिटीज के बाद इराकी फ्लाइट IA-473 ने 97 यात्रियों और 15 चालक दल के साथ 1.49 बजे कोलकाता से ग्वांगझू के लिए उड़ान भरी.