ऐसे देश जहां हिजाब पहनने पर लगा है प्रतिबंध, नियम का उल्लंघन करने वालों मिलती है कड़ी सजा

दुनियाभर के कई देशों में हिजाब पहनने को लेकर विवाद होता है. कई देशों ने हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया है.

तो वहीं, कुछ देश ऐसे हैं जहां हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

आज हम आपको उन देशों के बारे में बताएंगे, जहां हिजाब पहनने पर प्रतिबंध है और नियम का उल्लंघन करने वालों को सजा भी दी जाती है.

फ्रांस ने पब्लिक प्लेस पर चेहरा ढकने वाले किसी भी कपड़े पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसमें हिजाब भी शामिल है.

बेल्जियम में भी पब्लिक प्लेस पर चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

नीदरलैंड ने अस्पताल, स्कूल और सार्वजनिक परिवहन में चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगाया है.

स्विट्जरलैंड ने भी पब्लिक प्लेस पर चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

इन देशों में अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे जेल जाना पड़ सकता है.

हिजाब पर प्रतिबंध लगाए जाने के पीछे कुछ देशों ने ये कारण बताया है कि वो चाहते हैं कि सभी नागरिक एक समान हों.

वहीं, कुछ देशों का कहना है कि हिजाब पहनने किसी की पहचान छिप जाती है. ऐसे में ये देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है.