दुनिया के ऐसे खतरनाक शहर, जहां भूलकर भी न करें ट्रैवल

बीते कुछ वर्षों में टूरिज्म का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. अब हर कोई छुट्टियां मनाने शहर से दूर जाना चाहता है.

कुछ लोगों की इच्छा होती है कि वो दुनिया का हर कोना घूमे. वो हर महीने कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना लेते हैं.

लेकिन आज हम आपको दुनिया के ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जहां घूमना किसी खतरे से कम नहीं है. आइए जानते हैं...

हाल ही में फोर्ब्स एडवाइजर ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें ऐसे शहर हैं, जो काफी अनसेफ हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर वेनेजुएला का कराकास शहर है. कारकास को लुटेरों का शहर भी कहा जाता है. यहां टूरिस्टों को बड़ी ही आसानी से लूट लिया जाता है.

दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का कराची शहर है. यहां अपराध चरम पर है. इस शहर में आए दिन अपराध होते रहते हैं.

तीसरे स्थान पर बर्मा का यांगून शहर है. इस शहर में भी टूरिस्टों के साथ अपराध के मामले खूब सुनने को मिलते हैं.

चौथे स्थान पर नाइजीरिया का शहर लागोस है. यहां धोखाधड़ी, लूट, स्नैचिंग बहुत ही आम बात है. ये शहर टूरिस्टों के लिए काफी असुरक्षित है.

वहीं, इस लिस्ट में मनीला, ढाका, बोगोटा, काहिरा, मैक्सिको सिटी और इक्वाडोर के क्विटो शहर का भी नाम शामिल है. इन शहरों में भूलकर भी घूमने का प्लान न बनाएं.

वहीं बात करें दुनिया के सबसे सेफ शहर की तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर सिंगापुर है. ये शहर टूरिस्टों के लिए सबसे सेफ है.