International News: होटल में मिला व्लादिमीर पुतिन के दुश्मन का शव, जानिए यूक्रेन युद्ध से कनेक्शन

रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक की होटल में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मरने वाला एलेक्‍सी जिमिन रूसी टीवी शेफ थे. वह पुतिन का यूक्रेन युद्ध को लेकर कड़ा विरोध करते था. 

52 साल के एलेक्‍सी जिमिन सर्बियाई राजधानी में टूर पर थे. इस दौरान होटल के कमरे में उनकी मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. एलेक्‍सी जिमिन की मौत के बाद पुतिन के दुश्‍मनों की लिस्‍ट में एक नाम कम हो गया है.

आपको बता दें कि जिमिन ने साल 2022 में रूसी टीवी चैनल पर अपने गैस्ट्रोनॉमिक शो को अचानक रद्द किए जाने पर देश छोड़ दिए था. तब से वह देश से बाहर थे. 

जिमिन ने पुतिन द्वारा यूक्रेन पर हमले की खुली निंदा की थी, बल्कि विरोध गीत भी पोस्ट किया था. जिमिन जीक्यू पत्रिका के रूसी संस्करण के प्रधान संपादक भी रह चुके थे. सोहो में उनका एक रेस्‍टोरेंट जिमा भी था.

जिमिन ने पुतिन द्वारा यूक्रेन पर हमले की खुली निंदा की, बल्कि युद्ध-विरोधी गीत भी पोस्ट किया था. जिमिन जीक्यू पत्रिका के रूसी संस्करण के प्रधान संपादक भी रह चुके थे. सोहो में उनका एक रेस्‍टोरेंट जिमा भी था.

मौत के बाद जिमा ने एक बयान जारी किया, "परियोजना के प्रधान संपादक और जिमा रेस्तरां के शेफ एलेक्सी जिमिन का निधन हो गया है. वो न केवल एक सहकर्मी थे, बल्कि हमारे दोस्त थे. हम बहुत भाग्‍यशाली हैं, जो साथ मिलकर काम किया. जिमा की पूरी टीम एलेक्सी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है और शोक के समय में उनके साथ खड़ी है."

बता दें कि जिमिन का जिमा क्लब कई वर्कशॉप, पार्टियों और इवेंट करता था, जो ब्रिटेन में रूसी प्रवासियों के बीच खासी लोकप्रिय हैं. इसे निर्वासन के लिए मजबूर किए गए रूसियों के लिए एक मंच प्रदान करने वाले के रूप में देखा जाता था.  

जिमिन के परिवार में उनकी पत्नी तातियाना 'तान्या' डोल्माटोव्स्काया हैं, जो कि एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. वे पहले वोग रूस में काम करती थीं और यूनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट्स लंदन से स्नातक थीं. साथ ही उनकी 17 वर्षीय बेटी वरवारा हैं.