कायला की मानें, तो वह हर माह ढेर सारे टेस्ट कराती हैं. डेटा व डायग्नोस्टिक्स पर भी ध्यान देती हैं. वह 3 माह में सैकड़ों बायोमार्कर्स की जांच कराती हैं, जिसमें शरीर के सभी अंग की स्थिति, पोषण का लेवल, आंत का स्वास्थ्य और माइक्रोप्लास्टिक्स जैसे विषैले तत्वों का स्तर शामिल है.