'अलविदा, जंक फूड!' इस देश में बैन हुआ पिज्जा, बर्गर, जानें सरकार ने क्यों उठाया ये कदम
दुनियाभर में पिज्जा, बर्गर जैसे जंक फूड की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. जंक फूड स्वाद तो बढ़ाता है, लेकिन सेहत के लिए उतना ही हानिकारक होता है.
इसी बीच मैक्सिको में स्कूलों में जंक फूड की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है. सरकार का लगाया गया ये प्रतिबंध 29 मार्च से लागू हो गया है.
सरकार ने कदम देश में बढ़ते मोटापे और मधुमेह की समस्या से निपटने के लिए उठाया है.
मैक्सिको के शिक्षा मंत्रालय ने अपने पोस्ट में घोषणा की कि जंक फूड पर प्रतिबंध अब कानून बन गया है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'अलविदा, जंक फूड!' माता-पिता को साथ ही प्रोत्साहित किया गया कि वे अपने बच्चों के लिए घर पर स्वस्थ खाना बनाएं और सरकार के इस अभियान में सहयोग करें.
मैक्सिको के इस नियम के अनुसार, स्कूलों को उन सभी खाने-पीने की चीजों को हटाना होगा जिनमें ज्यादा नमक, चीनी, कैलोरी या वसा होती है और जिन पर काले चेतावनी लेबल लगे होते हैं.
मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा, 'आलू के चिप्स के पैकेट से बेहतर है कि बच्चे बीन टैको खाएं.'
यूनिसेफ के अनुसार, मैक्सिको के बच्चे पूरे लैटिन अमेरिका में सबसे ज्यादा जंक फूड खाते हैं. इसी वजह से बच्चों में मोटापा एक गंभीर समस्या बन गया है.