एक ढोंगी तांत्रिक से शादी रचाने जा रहीं नॉर्वे की राजकुमारी, जो मरकर हुआ जिंदा
नॉर्वे की राजकुमारी मार्था लुईस की शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. आज लुईस अमेरिका के तांत्रिक ड्युरेक वेरेट संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी.
लुईस और ड्युरेक नॉर्वे के ऐलेसंड शहर के एक चर्च में शादी करने वाले हैं. उनके इस शाही शादी में परिवार समेत कई अमेरिकी हस्तियां शामिल होने वाली हैं.
बता दें कि लुईस नॉर्वे के राजा हेराल्ड वी की सबसे बड़ी संतान हैं. वहीं, उनके होने वाले पति हॉलीवुड के आध्यात्मिक गुरु हैं. इसके साथ ही वो खुद को एक जादूगर भी बताते हैं.
साल 2020 में ड्युरेक वेरेट ने बताया था कि 28 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था और वो पुनर्जीवित हो गए.
हालांकि, दोबारा जिंदा होने के बाद वो कोमा मे रहे और कई साल उन्होंने डायलिसिस पर बिताया.
साल 2012 में उनकी बहन ने उन्हें एक किडनी दान की थी, जिसके बाद ड्यूरेक बिल्कुल ठीक हो गए.
ड्यूरेक का मानना है कि ठीक होने के लिए उन्हें अपने 'सीमित मस्तिष्क' के बजाय अपनी 'विशाल आत्मा' के साथ सोचने की आवश्यकता थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में वेरेट के इन दावों को झूठा बताया गया है और उन्हें धोखेबाज और ढोंगी कहा गया है.
बता दें कि जून, 2022 में लुईस और ड्यूरेक ने सगाई की घोषणा की थी और अब वो शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. लुईस के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है.