Oman के समुद्र में पलटा ऑयल टैंकर, 13 भारतीय समेत 16 लोग लापता
ओमान के पास समुद्र के बीच एक ऑयल टैंकर पलट गया. जानकारी के मुताबिक इस ऑयल टैंकर में कुल 16 लोग सवार थे.
इन 16 लोग में 13 भारतीय हैं. हादसे के बाद से चालक दल के सभी 16 सदस्य लापता हैं. उनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है.
वहीं, ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने इस हादसे को लेकर अधिक जानकारी देते हुए बताया, "जो जहाज समुद्र में डूबा है, उसपर "कोमोरोस" का झंडा लगा था."
इस जहाज का नाम 'प्रेस्टीज फाल्कन' बताया जा रहा है. ये तेल टैंकर था. यह दुकम बंदरगाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में हादसे का शिकार हुआ.
ओमान के समुद्री तट पर देर रात कोमोरोस का एक ऑयल टैंकर हादसे का शिकार हो गया और समुद्र के बीचों-बीच पलट गया. इस जहाज में 16 क्रू मेंबर, जिसमें 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई नागरिक सवार थे.
हादसे के बाद से ही सभी लोग लापता बताए जा रहे हैं, वहीं सभी लापाता लोगों को ढूंढने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस जहाज का निर्माण साल 2007 में हुआ था. ये जहाज दुकम बंदरगाह से गुजरते हुए यमन की तरफ जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया.