OMG! कंगाल पाकिस्तान के भिखारी ने दी  20 हजार लोगों को दावत, समारोह के लिए खर्च किए सवा करोड़

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस वक्त भयकंर गरीबी छाई हुई है.

इस परिस्थिति ने मुल्क के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.

इस बीच पाकिस्तान से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर किसी को तगड़ा झटका लगा है.

दरअसल, पाकिस्तानी के एक भिखारी परिवार ने अपनी दादी की 40वीं वर्षगांठ समारोह में करीब 20 हजार भिखारियों को दावत दी, जिसके लिए उन्होंने सवा करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

पाकिस्तान के गुंजारावाला में इस भिखारी परिवार ने 20 हजार लोगों को दावत ही.

उनके इस भव्य समारोह को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया.

भिखारी ने कहा "दादी के 40वें पर हमने पूरे पाकिस्तान को दावत दी है. खाने के लिए हमने सीरी पाए दिए हैं, इसके अलावा खाने में मुरब्बा है, कोल्ड ड्रिंक है और छोटा गोस है".

इस समारोह के लिए  250 बकरे काटे गए थे. दावत में कई तरह के खास व्यंजन परोसे गए.

समारोह के लिए सवा करोड़ खर्चे ने भिखारी परिवार की लाइफस्टाइल पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर उनके पास इतने पैसे कहां से आए.