International News: सियाचिन में ड्रैगन की हरकतों पर बरसा भारत, दिया दो टूक जवाब

भारत ने सियाचिन के पास चीन की हरकतों को लेकर गुरुवार को दो टूक जवाब दिया. 

भारत ने जमीनी स्तर पर तथ्यों को बदलने की कोशिश को लेकर चीन के सामने विरोध दर्ज कराया है. 

सियाचिन के पास चीनी गतिविधियों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, 'हम लोग शक्सगाम घाटी को अपना क्षेत्र मानते हैं. 

उन्होंने कहा कि हमने 1963 के तथाकथित चीन-पाकिस्तान सीमा समझौते को कभी स्वीकार नहीं किया है, जिसके जरिए पाकिस्तान ने अवैध रूप से इस क्षेत्र को चीन को सौंपने की कोशिश की थी. हमने लगातार विरोध जताया है.

जयसवाल ने आगे कहा, 'हमने जमीनी स्तर पर फैक्ट्स को बदलने की अवैध कोशिशों के खिलाफ चीनी पक्ष के साथ अपना विरोध दर्ज कराया है. 

हम अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी उपाय करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं.'

आपको बता दें कि शक्सगाम घाटी रणनीतिक रूप से अहम इलाका है. ये इलाका पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके का हिस्सा है.