International News: सीरिया के राष्‍ट्रपति की तरह देश नहीं छोड़ पाएंगे दक्षिण कोरियाई राष्‍ट्रपति, पुलिस ने बनाया प्लान

सीरिया में विद्रोहियों का कब्‍जा होने के बाद राष्‍ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़कर रूस में शरण लेनी पड़ी.

राष्‍ट्रपति और उनका परिवार सुरक्षित रूस पहुंच सके इसके लिए बाकायदा ड्रामा रचा गया. इसके लिए उनके प्‍लेन क्रैश की खबर फैलाई गईं.

ऐसे में दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सूक येओल की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. वह अगर चाहें भी तो देश छोड़कर नहीं जा सकते.

ऐसा इसलिए क्योंकि देश में उनके खिलाफ माहौल है. क्योंकि पिछले सप्‍ताह रक्षा मंत्री की सलाह पर अचानक उन्होंने देश में मार्शल लॉ लगा दिया था.

इसके बाद दक्षिण कोरिया में इसका भारी विरोध हुआ. फरमान के कुछ ही घंटे बाद इसे हटाना पड़ा. इससे देश में राष्‍ट्रपति के खिलाफ माहौल बन रहा है.

राष्‍ट्रपति बशर के देश छोड़कर जाने के बाद दक्षिण कोरिया की पुलिस चौकन्नी हो गई है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति यून सूक येओल की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का विचार किया जा रहा है.

समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार पुलिस पिछले सप्ताह यून द्वारा लगाए गए मार्शल लॉ की जांच कर रही है. इसलिए यून के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लग सकता है.

इस मामले में पुलिस की तरफ से अब-तक कोई टिप्‍पणी सामने नहीं आई है. हालांकि, पुलिस ये इंतजाम कर रही है कि यून, सजा या जांच से बचने के लिए देश छोड़कर न जा सकें.

इससे पहले दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने रविवार को पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्युन को हिरासत में ले लिया था. उन्होंने कथित तौर पर पिछले सप्ताह अल्पकालिक मार्शल लॉ लगाने की सिफारिश की थी. 

आपको बता दें कि विपक्ष राष्‍ट्रपति यून सूक येओल के खिलाफ रविवार को संसद में महाभियोग चलाए जाने से बच गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी के ज्यादातर सांसदों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया.

ऐसे में राष्ट्रपति या उनके पद और अधिकारों को निलंबित करने तथा महाभियोग प्रस्ताव पास नहीं हो पाया, क्योंकि इसके लिए दो-तिहाई बहुमत नहीं मिल सका.