पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर के घर में गोलियों की बौछार, बदमाशों ने धम्मिका को गोलियों से भूना

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशन की बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. वह घर में अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ थे.

अज्ञात हमलावरों में उनके घर में घुसकर पत्नी और बच्चों के सामने गोलियां बरसाईं. घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गए.

आपको बता  दें कि धम्मिका 41 साल के थे. वह अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो उन्हें श्रीलंका के अंबालांगोडा में घर में घुसकर गोली मार दी गई. पुलिस शूटर की पहचान करने के साथ ही जांच में जुट गई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक और कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, धम्मिका कभी श्रीलंका की सीनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं रहे.

आपको बता दें कि 2004 में खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले इस पूर्व क्रिकेटर को बेहतरीन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में गिना जाता था. एक तेज गेंदबाज जो कभी-कभी बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता था. 

निरोशन श्रीलंका की एज-ग्रुप टीम का हिस्सा थे, जिसने 2000 में अंडर-19 में डेब्यू किया और 2002 में कुछ समय के लिए टीम की कप्तानी भी की. 2002 अंडर 19 वर्ल्ड कप में न‍िरोशन ने 5 पारियों में 7 विकेट झटके थे. 

एज-ग्रुप क्रिकेट के दौरान उन्होंने फरवेज महारूफ, एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा जैसे खिलाड़ियों का नेतृत्व किया था. उन्होंने 20 साल की उम्र में खेल छोड़ दिया था.

निरोशन ने 2001 से 2004 के बीच गॉल क्रिकेट क्लब के लिए कुल 12 फर्स्ट क्लास मैच और 8 लिस्ट ए मैच खेले. फर्स्ट क्लास में  उन्होंने 47 के बेस्ट स्कोर के साथ 269 रन बनाए और 19 विकेट भी झटके. 

वहीं, लिस्ट-ए में उन्होंने 27 के बेस्ट स्कोर के साथ कुल 48 रन बनाए और 5 विकेट भी चटकाए. वह चिल्ला मैरियंस क्रिकेट क्लब, गल्ले क्रिकेट क्लब और सिंघा स्पोर्ट्स क्लब के लिए क्रिकेट खेल चुके थे.