UAE रद्द कर रहा भारतीयों का टूरिस्ट वीजा, जानिए दुबई जाने के नए नियम
भारत से हर साल लाखों लोग अपना वेकेशन मनाने दुबई जाते हैं. साल 2023 में भारत से 60 लाख से ज्यादा पर्यटक दुबई घूमने गए थे.
लेकिन इसी बीच ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दुबई जाने वाले भारतीय पर्यटकों का टूरिस्ट वीजा रद्द कर रहा है.
वीजा रिजेक्शन की दर 1-2 पर्सेंट से बढ़कर 5-6 पर्सेंट हो गई है, जिसके चलते पर्यटकों का नॉन-रिफंडेबल फ्लाइट और होटल बुकिंग में हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर दुबई ऐसा क्यों कर रहा है.
एक समय था जब दुबई के लिए लगभग 99 पर्सेंट वीजा आवेदन स्वीकार कर लिए जाते थे, लेकिन अब रिजेक्शन की प्रतिशत अधिक हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आए दिन हर 100 आवेदनों में से कम से कम 5-6 आवेदन अस्वीकार हो जाते हैं, जिससे उन यात्रियों को नुकसान हो रहा जिन्होंने पहले से ही होटल की बुकिंग कर ली है.
हाल ही में यूएई ने दुबई के लिए पर्यटक वीजा आवेदनों के लिए नए नियम बनाए हैं, जिससे वीजा रिजेक्शन रेट बढ़ रहा है.
नए नियम के अनुसार, पर्यटकों को अपने रिटर्न टिकट की एक कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करनी पड़ती है. वहीं, इससे पहले हवाई अड्डे के अधिकारी ये दस्तावेज देखते थे.
साथ ही यात्रियों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाण देना होगा. इसके अलावा पर्यटकों से इस बात की भी उम्मीद की जाती है कि उनके पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त पैसे हो.
इसके लिए पर्यटकों को बैंक स्टेटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर दिखाना होता है.
अगर आप 2 महीने के लिए दुबई जा रहे हैं तो आपके क्रेडिट या डेबिट खातों में कम से कम 1.14 लाख रुपये होने चाहिए.