Donald Trump ने जीता अमेरिकी का राष्ट्रपति चुनाव! जानिए मिली कितनी सीटें
रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग 4 साल के बाद व्हाइट हाउस में अपनी वापसी तय कर ली हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में Donald Trump बहुमत के आंकडे के पास पहुंच गए हैं.
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के 538 सीटों में से 267 सीट मिली हैं, जबकि कमला को 214 सीट हासिल हुई हैं.
वह नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया के बाद अब पेंसिलवेनिया में भी जबरदस्त जीत हासिल कर चुके हैं. पेंसिलवेनिया की जीत मिलते ही उन्हें राज्य के सभी 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गए हैं.
इसके साथ उनके इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स का आंकड़ा 267 पर आ गया, जो कि बहुमत के 270 के आंकड़े से महज 3 कम है.
दोनों नेताओं के बीच महज 40 से ज्यादा सीटों का फर्क है. कमला कड़ी टक्कर देने के बावजूद चुनाव हार गईं हैं.
दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी ने अपनी सीटों पर जीत के क्रम को दोहराया और डेमोक्रेटिक पार्टी के कब्जे वाली कई सीटों पर जीत दर्ज की है.
हैरिस को व्हाइट हाउस में अपनी किस्मत आजमाने के लिए पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन जीतना होगा, जो बहुत मुश्किल है.