अफगानिस्तान में महिलाओं की आजादी पर लगा 'ताला', जानिए अब तक कौन-कौन से छीने गए अधिकार

अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी होने के बाद वहां तालिबान इस्लामी कानून है.

तालिबान के राज में अफगानिस्तान की महिलाओं ने अपनी आजादी पूरी तरह से खो दी है.

आइए आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान में महिलाओं से अब तक कौन-कौन से अधिकार छीने गए हैं.

तालिबान ने अफगान महिलाओं और लड़कियों के लिए शिक्षा पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं.

अब लड़कियों को कक्षा 7 और उससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ाई करने से रोक दिया गया है.

अफगानिस्तान में महिलाओं को कार्यस्थलों पर जाने की भी पाबंदी है. महिलाओं को अब सरकारी दफ्तरों में काम करने की अनुमति नहीं है.

अफगानिस्तान में महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर भी बाहर निकलने से रोक दिया है. अब महिलाएं केवल अपने घर के पुरुष के साथ ही बाहर जा सकती हैं.

अफगान महिलाओं के खेलों में भाग लेने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है.