जानिए कौन हैं Mohammed al Bashir, जो कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में संभालेंगे सीरिया की कमान

सीरिया में तख्तापलट के बाद विद्रोहियों ने मोहम्मद अल-बशीर को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.

मोहम्मद अल-बशीर विद्रोही समर्थक नेता के रूप में जाने जाते हैं.

10 दिसंबर को अल-बशीर ने ये घोषणा की कि वो पूर्व विद्रोहियों के समर्थन से कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में देश की कमान संभालेंगे.

मोहम्मद अल-बशीर ने सरकारी टेलीविजन पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो 1 मार्च तक अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे.

अल-बशीर ने कहा, "हमने एक कैबिनेट बैठक की थी. इस बैठक में इदलिब और उसके आसपास के क्षेत्रों में काम कर रही साल्वेशन सरकार की एक टीम और अपदस्थ शासन की सरकार शामिल थी.

इस मीटिंग में बैठक में फाइलों और संस्थानों को कार्यवाहक सरकार को हस्तांतरित करने की चर्चा हुई थी.

बता दें कि मोहम्मद अल-बशीर के बारे में बहुत कम जानकारी सामने आई है. वो पहले विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित उत्तर-पश्चिम के एक छोटे से हिस्से में प्रशासन चला चुके हैं.

अल-बशीर एक लो प्रोफाइल नेता माने जाते हैं. उन्हें इदलिब प्रांत से आगे के बहुत कम लोग जानते हैं.

अल-बशीर ने लंबे समय तक इदलिब प्रांत के एक छोटे से ग्रामीण इलाके में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में प्रशासन देखा था.

विद्रोही प्रशासन के एक फेसबुक पेज पर उनके बारे में कहा गया है कि वो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. इसके अलावा उन्होंने शरिया और कानून में डिग्री प्राप्त की है.