नामीबिया के इतिहास में पहली बार बनी महिला राष्ट्रपति, जानिए कौन हैं नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह
अफ्रीकी देश नामीबिया को इतिहास में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति मिली है.
देश की उपराष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह को पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है.
72 वर्षीय नेतुम्बो नंदी स्वैपो पार्टी से हैं. 57 प्रतिशत वैध वोट से नंदी-नदैतवाह ने शानदार जीत हासिल की है.
1990 में नामीबिया को दक्षिण अफ्रीका से आजादी मिली थी. उस दौरान से ही नंदी राजनीति में सक्रिय रही हैं.
उन्होंने इस बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतकर अपनी पार्टी को और भी ज्यादा मजबूत बना लिया है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक नंदी ने 1960 के दशक में स्वैपो पार्टी ज्वाइन की थी.
वो राष्ट्रपति से पहले विदेश मंत्री सहित कई वरिष्ठ भूमिकाएं निभा चुकी हैं.
अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद नंदी ने कहा, "नामीबियाई राष्ट्र ने शांति और स्थिरता के लिए मतदान किया है."