चीन में जन्म दर में भारी गिरावट, जानिए भारत समेत अन्य देशों की स्थिति

चीन में बर्थरेट में लगातार गिरावट एक चिंता का विषय बन चुकी है. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब वहां के जाने माने किंडर गार्डन स्कूल बंद हो रहे हैं.

बर्थरेट में इजाफा करने के लिए चीन की सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं कि जन्म दर के मामले में भारत समेत अन्य देशों की क्या स्थिति है...

दरअसल, चीन में पिछले कई सालों से एक-संतान नीति चली आ रही थी, जिसे कारण लोग अब एक ही बच्चे को जन्म देना चाहते हैं.

एक दौर ऐसा था जब चीन की आबादी सबसे ज्यादा थी. ऐसे में चीन ने 2 बच्चे पैदा करने पर रोक लगा दिया था.

अब लोग उसी नीति को अपना चुके हैं. ऐसे में लोग एक बच्चा ही करना चाहते हैं.  

पिछले कुछ समय में भारत में भी जन्म दर घटी है. यहां भी लोग एक या दो बच्चों को ही जन्म देना चाहते हैं.

फिलहाल चीन के मुकाबले भारत में ये समस्या काफी कम है.

वहीं, दक्षिण कोरिया, जापान और कई यूरोपीय देशों में जन्म दर काफी कम होती जा रही है.