ऐसा देश जहां पति-पत्नी नहीं ले सकते तलाक, अलग होने के लिए उठा रहे बड़ा कदम
शादी के वक्त पति-पत्नी जन्मों जन्म तक साथ रहने का वचन लेते हैं.
हालांकि, जब शादी के कुछ साल बाद रिश्तों में कड़वाहट पैदा होने लगती है तो लोग तलाक लेने का फैसला करते हैं.
तलाक एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसमें पति-पत्नी सभी बंधंनों से मुक्त हो जाते हैं. तलाक को लेकर सभी देशों में अलग-अलग नियम हैं.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां पति-पत्नी चाहकर भी तलाक नहीं ले सकते हैं. आइए जानते हैं उस देश के बारे में...
दरअसल, ये देश है फिलीपींस. इस देश में तलाक को कानूनी मान्यता नहीं दी गई है. यहां पति-पत्नी चाहकर भी तलाक नहीं ले सकते हैं.
फिलीपींस में तलाक को कानूनी मान्यता न देने के पीछे धार्मिक महत्व है. दरअसल, इस देश में कैथोलिक धर्म को मानने वालों की संख्या ज्यादा है.
कैथोलिक धर्म में शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है. ऐसे में इस धर्म में तलाक की व्यवस्था नहीं है.
यहां की सरकार कई बार तलाक को कानूनी मान्यता देने के लिए बिल लेकर आई है, लेकिन इसे लागू करना आसान नहीं है.
यहां पति-पत्नी अलग-अलग रह सकते हैं, लेकिन इसे तलाक नहीं माना जाता है. इतना ही नहीं, दोनों को दूसरी शादी की इजाजत भी नहीं होती है.
कैथोलिक धर्म के बाद यहां मुस्लिमों की आबादी ज्यादा है. यहां मुस्लिम पर्सनल लॉ भी लागू है, जिसमें तलाक की अनुमति है. ऐसे में कई लोग कैथोलिक धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना रहे हैं.