दोस्ती, फ्लर्टिंग करने को तैयार, लेकिन शादी क्यों नहीं करती मोसाद की महिला एजेंट, जानिए वजह

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद अपने शानदार काम को लेकर दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी रहती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोसाद में 40 पर्सेंट महिला एजेंट हैं, जो गुप्त ऑपरेशनों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

लेकिन लोगों के मन में सवाल रहता है कि आखिर मोसाद की महिला कर्मचारी शादी क्यों नहीं करती हैं. आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह...

दरअसल, पीछले कई सालों में खुफिया एजेंसी मोसाद की महिला एजेंटों ने कई मिशन को सफल बनाया है.

बता दें कि खुफिया एजेंट की जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रहती है. उन्हें इन मिशन के लिए अपनी पहचान छिपानी होती है.

कुछ मिशन ऐसे भी होते हैं, जहां उन्हें लंबे समय तक के लिए अपने घर से दूर रहना पड़ता है. ऐसे में उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना मुश्किल हो जाता है.

खुफिया एजेंट कभी भी अपनी पहचान उजागर नहीं कर सकते. ऐसे में शादी करने का मतलब है कि उनकी निजी जानकारी सामने आ सकती है.

जो उनके लिए खतरनाक हो सकता है. मिशन हमेशा अचानक शुरू होते हैं और लंबे समय तक के लिए चलते हैं.

ऐसे में एजेंट अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल सकते. मिशन में शादीशुदा एजेंट के परिवार को भी खतरा हो सकता है.

इतना ही नहीं, खुफिया एजेंट पर मानसिक दबाव भी काफी ज्यादा होता है. ऐसे में उनके लिए सुखी वैवाहिक जीवन जीना मुश्किल हो जाता है.