Olympics के लिए कर रहे हैं पेरिस की यात्रा, तो इन जगहों का जरूर करें दीदार

आज 26 जुलाई से खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आगाज हो रहा है. इस बार ओलंपिक की मेजबानी पेरिस कर रहा है.

दुनियाभर की निगाहें पेरिस ओलंपिक खेलों पर टिकी हैं. देश के कोने-कोने से लोग ओलंपिक का लुफ्त उठाने पैरिस जा रहे हैं.

अगर आप भी पैरिस जाने का प्लान बना रहे हैं, तो वहां की इन शानदार जगहों का दीदार जरूर कीजिएगा.

पेरिस का सबसे आईकॉनिक स्मारक एफिल टॉवर अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां का नजारा आपका दिल जीत लेगा.

लूव्र संग्रहालय दुनिया के सबसे खूबसूरत संग्रहालयों में शामिल है. ये म्यूजियम 300 साल से भी ज्यादा पुराना है.  

पैरिस का नोट्रे डेम कैथेड्रल भी बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेज में से एक है. ये चर्च अपनी सुंदरता के लिए दुनियाभर में मशहूर है.

एफिल टावर के सामने मार्स फील्ड पार्क हैं. यहां से एफिल टावर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.

सैक्रे कोयूर बेसिलिका ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है. ये एक कैथोलिक चर्च है. यहां की खूबसूरती लोगों को अपना दीवाना बना लेती है.

सेन नदी को पेरिस का दिल कहा जाता है. यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं.