दुनिया की ऐसी जगह, जहां 127 साल से नहीं चली एक भी कार, मोटरबाइक
आजकल लंबी या छोटी दूरी का भी सफर लोग अपनी कार या बाइक से ही तय करते हैं.
अगर कहीं जाने के लिए देरी भी होती है, तो लोग निश्चिंत रहते हैं, कि वो अपनी खुद की गाड़ी से जल्दी पहुंच जाएंगे.
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि अगर ये मोटर गाड़ियां नहीं होती, तो हमारी जिंदगी कैसी होती.
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां 127 साल से एक भी गाड़ी नहीं चलती है. आइए जानते हैं...
अमेरिका के मिशिगन में मौजूद मैकिनैक काउंटी में मैकिनैक द्वीप है, जहां 127 साल से कोई मोटरगाड़ी नहीं चलती है.
दरअसल, यूएसए ने यहां 127 सालों से मोटर व्हीकल्स पर बैन लगाया हुआ है.
मैकिनैक द्वीप के लोग आज भी घोड़ा गाड़ियों और साइकिलों से सफर करते हैं.
गाड़ियों के पाबंदी के कारण यहां हवा की क्वालिटी काफी बेहतरीन है.
इस द्वीप पर जनसंख्या लगभग 600 लोगों की है.
मैकिनैक द्वीप अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए काफी मशहूर है.
ये हैं दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें, जानिए भारत किस स्थान पर
Learn more