दुनिया की सबसे छोटी जेल, जहां सिर्फ 2 कैदियों के रहने की है जगह, जानिए

ये तो हम सब जानते हैं कि दिल्ली स्थिति तिहाड़ जेल भारत की सबसे बड़ी जेल है. इस जेल में 10 हजार कैदियों को रखने की क्षमता है.

लेकिन अगर हम आपसे ये पूछें कि दुनियां की सबसे छोटी जेल कहां है, तो क्या आप इसका जवाब दे पाएंगे?

अगर आप इसका जवाब नहीं जानते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि दुनिया की सबसे छोटी जेल कहां है और वहां कितने कैदियों को रखने की क्षमता है...

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे छोटी जेल ब्रिटेन के सबसे छोटे आइलैंड सार्क पर बनी है. ये जेल करीब 168 साल पहले बनाई गई थी.

इस जेल को सार्क जेल कहा जाता है, लेकिन आपको ये जानकर हैरान होगी कि इस जेल में केवल दो कैदियों के रहने की जगह है.

सार्क जेल को 1856 में बनाया गया था, जिसमें केवल दो कैदी रह सकते हैं.

इस जेल को बनाने में 24 साल लग गए थे, क्योंकि इसे बनाने के लिए किसी के पास पैसे नहीं थे.

इस जेल में केवल 2 कमरे हैं. एक कमरा 6 बाय 6 फीट का है, तो वहीं दूसरा कमरा 6 बाय 8 फीट का है.

सार्क आइलैंड पर ज्यादा अपराध नहीं होते हैं, जिसके कारण इस आइलैंड पर केवल दो पुलिसकर्मी हैं.

बड़ा मंगल पर करें इन चीजों का दान, बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा