OMG! दुनिया की इस झील का पानी है गुलाबी, जानिए कारण
दुनियाभर में कई ऐसी चीजें मौजूद है, जो लोगों को अपने अनोखेपन से हैरान कर देती हैं.
वैसे तो आप ये जानते होंगे कि पानी का कोई रंग नहीं होता, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी झील के बारे में बताएंगे, जिसका रंग पिंक है. आइए जानते हैं वजह...
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के वेस्टगेट पार्क में एक लेक है, जिसका रंग गुलाबी है. इसे पिंक या सलाइन लेक के नाम से जाना जाता है.
दुनियाभर के पर्यटक इस झील की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं.
इस झील के पिंक कलर होने के पीछे की एक खास वजह है.
इस झील में एल्गी और बैक्टीरिया हैं. साथ ही इसमें काफी मात्रा में नमक मौजूद है, जिससे इसका रंग गुलाबी हो जाता है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार एल्गी और बैक्टीरिया होने के बावजूद भी इस लेक का पानी इंसानों और जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाता.
बता दें कि इस झील की खोज 15 जनवरी 1802 में मैथ्यू फील्डर्स नामक एक वैज्ञानिक ने की थी.