ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलें, जानिए क्षमता

भारत की ताकत और तकनीकी का दबदबा दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. भारत रक्षा के भी क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है.

आपसे अगर सवाल किया जाए कि भारत की सबसे खतरनाक मिलाइल कौन सी है, तो आप इसका जवाब झट से दें देंगे.

लेकिन क्या आप दुनिया की खतरनाक मिलाइलों का नाम जानते हैं? आइए आपको बताते हैं दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों के नाम...

इजरायल की Jericho-III Missile को काफी गोपनीय रखा गया है. कहा जाता है कि ये मिलाइल 11500 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है.

अमेरिका की UGM-133 Trident II Missile अमेरिका के पनडुब्बियों पर भी तैनात है. ये मिसाइल 7840 किलोमीटर के रेंज में निशाना लगा सकती है.

फ्रांस की  M-51 Missile की गिनती सबसे खतरनाक मिसाइलों में होती है. इस मिलाइल को समुद्र में पनडुब्बी से भी लांच किया जा सकता है. ये एक साथ 8-10 परमाणु हथियारों को एक साथ ले जाने में सक्षम है.

चीन की DF-41 Missile 14 हजार किलोमीटर तक लक्ष्य भेद सकती है. ये 8.16 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से चलती है.

रूस की R-36 Missile 16 हजार किलोमीटर के रेंज में निशाना लगा सकती है. ये 550 किलो परमाणु विस्फोटक ले जा सकती है.

अमेरिका की LGM-30 Minuteman Missile 13 हजार किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है. ये 3 परमाणु हथियारों को ले जा सकती है.

भारत की Nirbhay Missile 1000 किलोमीटर का लक्ष्य भेद सकती है. ये 300 किलो तक परमाणु एक साथ ले जा सकती है.

भारत की BrahMos Missile दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में गिनी जाती है. ये 490 किलोमीटर तक के रेंज में निशाना लगा सकती है.

OMG! इस देश में केवल 40 मिनट की होती है रात