जिस देश के उप-राष्ट्रपति हुए लापता, वहां कितने भारतीय

दक्षिणी अफ्रीकी देश मलावी इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, वहां के उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा को ले जा रहा सैन्य विमान लापता हो गया है.

इस घटना के बाद से वहां की सेना सर्च अभियान करने में जुट गई है. लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

आइए आपको बताते हैं इस देश से जुड़ी कुछ रोचक बातें...

दक्षिणी अफ्रीकी देश मलावी असाधारण मीठे पानी की झील के लिए काफी मशहूर है, जिसे मलावी झील कहा जाता है. इस देश के लोग काफी मिलनसार होते हैं.

मलावी की गिनती दुनिया से सबसे गरीब देशों में की जाती है.

Human Development Index में लिस्टेड 189 देशों की सूची में मलावी की रैंक 174 है.

मलावी की 30 प्रतिशत आबादी चेवा भाषा बोलती है. आंकड़ों के अनुसार, इस देश में लगभग 8500 लोग भारतीय मूल के हैं, जिसमें से ज्यादा गुजरात से गए हैं.

वहीं, इस देश में ईसाई बहुसंख्यक है. सर्वे के अनुसार मलावी में 87% आबादी ईसाई है. वहीं, अल्पसंख्यक 11.6% मुस्लिम हैं.  

मलावी को पहले न्यासालैंड के नाम से जाना जाता था. यहां की राजधानी लिलोंगवे है और करेंसी मलाई क्वाचा है.

OMG! इस देश में हमेशा टीवी चलाकर रखते हैं लोग, जानिए वजह