OMG! इस देश में नहीं है एक भी नदी और नहर

पानी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके बिना कल्पना करना भी मुश्किल है.

दुनियाभर में नदियों और झीलों से ही पानी की आपूर्ति होती है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किसी देश में एक भी नदी और झील न हो, वहां की स्थिति कैसी होगी?

आप ये तो जानते होंगे कि बांग्लादेश में सबसे ज्यादा नदियां हैं, लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां ना एक भी नदी है और ना ही नहर है.

दरअसल, इस देश का नाम सऊदी अरब है. इस देश में एक भी नदी नहीं है.

सऊदी अरब में बारिश भी न के बराबर होती है, जिसके कारण यहां भीषण गर्मी होती है और पानी की भी किल्लत रहती है.

सऊदी अरब में पानी के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए जाते हैं. यहां समुद्री पानी को ही पीने लायक बनाकर उपलब्ध कराया जाता है.

हालांकि, सऊदी अरब पश्चिम में लाल सागर और पूर्व में फारस की खाड़ी से घिरा हुआ है.