इस देश में हुआ था दिल दहला देने वाला रेल हादसा,  काल के मुंह में समा गए थे 1700 लोग

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस दुर्घटना में अब तक तीन लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है.

आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे रेल हादसे के बारे में बताएंगे, जिसमें 1700 लोगों की मौत हो गई थी.

26 दिसंबर 2004 को श्रीलंका में निया का सबसे बड़ा रेल हादसा हुआ था.

'द क्वीन ऑफ द सी' ट्रेन में सवार लोगों को सुनामी ने अपनी आगोश में ले लिया.

इस हादसे में 1700 लोग मारे गए. ये दुनिया का सबसे बड़ी रेल दुर्घटना माना जाता है.

वहीं, भारत का सबसे बड़ा रेल हादसा बागमती ट्रेन हादसा था.

इस हादसे में करीब 800 लोगों की मौत हो गई थी.