दुनिया का ऐसा पक्षी, जिसका लाखों में बिका एक पंख, जानिए खासियत

दुनियाभर में तमाम प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं, जो अपनी सुंदरता और खासियत के लिए काफी प्रसिद्ध होते हैं.

कई लोग अपने घरों में पक्षियों को पाल कर रखना पसंद करते हैं. वहीं, कुछ लोग उनके पंख अपने पास रखते हैं.

ज्यादातर घरों में आपने मोर का पंख देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताएंगे, जिसका पंख लाखों में बिका है.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक ये पंख न्यूजीलैंड के हुइया पक्षी का है. इन पक्षियों की प्रजाति दशकों पहले विलुप्त हो गई थी.

अब हुइया पक्षी के पंख को न्यूजीलैंड में नीलामी के लिए रखा गया था.

जिसकी बोली 28,417 डॉलर यानी 23 लाख 66 हजार रुपये में लगी.

हुइया पक्षी माओरी लोगों के लिए पवित्र माना जाता था. इसके पंख को राजा अपने मुकुट पर सजाकर रखते थे.

इस पक्षी के पंख बेहद खूबसूरत होते हैं, जिसका वजन करीब 9 ग्राम है.

राजघरानों में हुइया पक्षी के पंख को बहुत कीमती माना जाता है.