मणिपुर में हिंसा के बाद 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं ठप, जानिए कैसे कनेक्शन काट देती है सरकार
मणिपुर एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है. यहां गुस्साई भीड़ ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को अपना निशाना बनाते हुए उनके आवास पर हमला कर दिया.
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया. इस हिंसा के बाद राज्य सरकार ने इंफाल में कर्फ्यू लगा दिया है.
इसके साथ ही 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर कर दी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सरकार कैसे पूरे शहर का इंटरनेट बंद कर देती है और किन हालातों में ये कदम उठाया जाता है.
दरअसल, जिस भी जगह ऐसी हिंसा होती है, वहां सरकार इंटरनेट बंद करा देती है.
सरकार द्वारा ये कदम इसलिए उठाया जाता है ताकि कानून व्यवस्था ना बिगड़े. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलने का भी डर रहता है.
ऐसे में हिंसा और उग्र होने से पहले पूरा शहर की इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाती है.
बता दें कि इंटरनेट बंद करने का प्रोसेस अलग होता है. दरअसल, ऐसी घटना होने के बाद सरकार की तरफ से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को इंटरनेट बंद करने का आदेश देती है.
सरकार के इस आदेश के बाद पूरे शहर का इंटरनेट बंद कर दिया जाता है.