इस गर्मी कर लें ये काम! बढ़ जाएगा Inverter का बैटरी बैकअप
अगर आपके इन्वर्टर की बैटरी कुछ घंटों का ही बैकअप दे रही है, तो परेशान न हों. ये खबर आपके लिए है.
यहां दिए गए टिप्स, जिनकी मदद से आप इन्वर्टर की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं 5 टिप्स.
करें सही बैटरी का चुनाव: अपने बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए सही बैटरी चुनें. ट्यूबुलर बैटरी आम बैटरी की तुलना में अधिक टिकाऊ होती है.
बैटरी को सूखे जगह पर रखें: इस बात का ध्यान रखें कि आप बैटरी को सीधे धूप या गर्मी से दूर रखें. इससे इसकी लाइफ कम होती है.
बैटरी ओवरचार्ज या डीप डिस्चार्ज न करें: बैटरी को ओवरचार्ज या डिस्चार्ज न करें. इससे बैटरी की क्षमता कम होती है. ज्यादातर इन्वर्टर में ओवरचार्ज से बचाव के लिए सुरक्षा प्रणाली लगी होती है.
बैटरी के पानी का लेवल समय समय पर जांच लें. टर्मिनलों को साफ रखें. अगर कनेक्शन ढीले या जंग लगे हैं, तो ठीक करा लें.
ज्यादा पुरानी बैटरी बदलें: समय बीतने के साथ ही बैटरी क्षमता घटती है. जब बैटरी 4 से 5 साल पुरानी हो, तो बदलने पर विचार करें.
बैटरी लाइफ बढ़ाने के ये हैं कुछ टिप्स-
1. जरूरत होने पर इन्वर्टर का उपयोग करें, अगर काम न हो तो इन्वर्टर बंद कर दें.
2. बिजली उपकरणों का भार कम करें. मतलब अधिक भार वाले बिजली के उपकरणों का एक साथ उपयोग करने से बचें.
3. इन्वर्टर में सोलर पैनल का प्रयोग करें: सोलर पैनल इन्वर्टर की बैटरी को आसानी से चार्ज करता है. इससे बैटरी लाइफ बढ़ सकती है.
अगर आप इन टिप्स को अगर फॉलो करते है, तो यकीन इन्वर्टर की बैटरी लाइफ बूस्ट होगी.