Apple में आ गया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर, मिलेगा गजब का फायदा
Apple ने iOS 18 में सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर लाकर सभी को चौंका दिया है. ये फीचर iPhone 14 और दूसरे सीरीज में सेल्युलर कनेक्टिविटी न होने पर SOS संदेश भेजने और प्राप्त करने में सुविधा देता है.
अब इसका प्रयोग करके बगैर नेटवर्क मैसेज किया जा सकता है. ये एक इमरजेंसी फीचर की तरह काम करेगा.
अगर आप किसी सुदूर इलाके में पहुंच जाएं, जहां नेटवर्क न मिल पा रहा है. ऐसे में आप बड़ी आसानी से मैसेज कर सकते हैं.
iPhone 14 में नए A16 Bionic चिप में एक शक्तिशाली Globalstar मॉडेम चिप शामिल है.
दरअसल, जब आप सेल्युलर टावर से कनेक्ट नहीं होते हैं, तो iPhone स्वचालित रूप से उपलब्ध उपग्रहों की तलाश करता है.
कनेक्शन स्थापित होने पर, आप SOS संदेश भेज और प्राप्त कर सकते हैं, अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं, और एसओएस सेवाओं से संपर्क कर सकते हैं.
ये उन लोगों के लिए जीवन रक्षक हो सकता है जो दूरदराज के क्षेत्रों में यात्रा करते हैं या प्राकृतिक आपदाओं में फंस जाते हैं.
ये खास फीचर पर्वतारोहियों दूसरी गतिविधियों में भाग लेने वालें के लिए भी उपयोगी है. इससे नेटवर्क से वंचित ग्रामीण इलाकों में संचार करना आसान होगा.
सैटेलाइट मैसेजिंग केवल SOS संदेशों तक ही सीमित है. आप इसका उपयोग नियमित टेक्स्ट संदेश भेजने या प्राप्त करने के लिए नहीं कर सकते हैं.
ये फीचर केवल iPhone 14 सीरीज के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. सैटेलाइट मैसेजिंग के लिए स्पष्ट आसमान की आवश्यकता होती है.
दरअसल, ये सेवा मुफ्त नहीं है. कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि ये सैटेलाइट मैसेजिंग क्रांतिकारी फीचर है, जो संकट के समय लोगों की मदद कर सकता है.
खास बात ये है कि ये फीचर जीवन बचाने और दूरदराज के इलाकों में संचार को बेहतर बनाने की क्षमता रखता है.